केरल विधानसभा ने दिवंगत विधायक पी टी थॉमस को श्रद्धांजलि दी

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल विधानसभा ने सोमवार को त्रिक्काकारा के दिवंगत विधायक पी टी थॉमस को श्रद्धांजलि दी। थॉमस का कैंसर से पिछले साल 22 दिसंबर को निधन हो गया था। विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और कई विधायकों ने थॉमस को याद किया और कहा कि वह सदन के भीतर तथा बाहर साहसी नेता थे। थॉमस का वेल्लोर में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि थॉमस ने उन मुद्दों पर कभी समझौता नहीं किया जिन पर उन्हें लगता था कि वे सही हैं।

उन्होंने कहा कि जब थॉमस सांसद थे तो वे कभी एक दिन के लिए भी संसद में अनुपस्थित नहीं रहे और जब विधायक रहते हुए उनकी तबीयत खराब थी, तब भी वह विधानसभा की कार्यवाही को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहते थे। मुख्यमंत्री विजयन ने भी कांग्रेस के दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देते हुए विधानसभा की कार्यवाही में उनके योगदान को याद किया। विधानसभा के कई अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत विधायक के साथ अपनी यादों को साझा किया और इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News