1984 दंगे की जाँच के लिए एसआईटी बनाना चाहते हैं केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 10:21 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1984 दंगों की जांच के लिये केन्द्र सरकार की विशेष जांच दल (एसआईटी) को दिखावा करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि दिल्ली सरकार को इस मामले की जाँच एवं भुक्तभोगियों का इंसाफ सुरक्षित करने के लिए एक एसआईटी गठित करने दिया जाए।  

 
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में केन्द्र सरकार द्वारा 12 फरवरी 2015 को गठित एसआईटी की अक्षमता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, मेरे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के ठीक दो दिन पहले 12 फरवरी 2015 को केन्द्र सरकार ने एसआईटी गठित की। एसआईटी को छह महीने के भीतर 12 अगस्त 2015 को रिपोर्ट पेश करनी थी। लेकिन डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी एसआईटी ने कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं की है। एसआईटी एक भी मामले को पुन: खोल पाने में नाकामयाब रही है। केजरीवाल ने एसआईटी को छलावा बताया। उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि या तो वह एसआईटी को कुछ करने के लिए कहें या उसे बंद कर दें और दिल्ली सरकार को इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने की अनुमति दें।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News