किरण बेदी और नारायणसामी के तनाव को लेकर केजरीवाल ने किया ट्वीट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली: पुड्डुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री नारायणसामी के बीच बढ़ते तनाव के बाद दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पुड्डुचेरी में कांग्रेस के सीएम और केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से नियुक्त की गई एलजी किरण बेदी के बीच कामकाज को लेकर आए दिन विवाद देखने को मिलता है। इस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए पूछा कि कांग्रेस को तय करना चाहिए कि क्या एलजी का चुनी हुई सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप अच्छा या बुरा है। आखिर एलजी का हस्तक्षेप दिल्ली में अच्छा और पुड्डुचेरी में खराब कैसे हो सकता है।


 केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने भी ट्वीट करके लिखा कि कांग्रेस रचनाकार है सरकार या एलजी कार्यालय का दुरुपयोग करने में। भाजपा ने कांग्रेस से ही सीखा है कि कैसे चुनी हुई सरकार को परेशान किया जाए। फिलहाल पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री इसे कठिन तरीके से सीख रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल और आप नेता दिल्ली में एलजी को पीएम मोदी का एजेंट बताकर सरकार के कामकाज में अड़ंगा डालने के आरोप अक्सर लगाते आए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News