EVM हैकिंग पर बोले केजरीवाल- सर, आपने कभी मशीनें दी ही नहीं

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को हैकिंग प्रूफ बताए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया व दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी के बयान कि ‘ईवीएम से छेड़छाड़ की बात करने वाले शिकायतकर्ताओं ने कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं मुहैया कराई’ पर केजरीवाल ने कहा कि सर, आपने हमें कभी मशीनें नहीं मुहैया कराई। ‘आप’ ने निर्वाचन आयोग (ईसी) पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग ईवीएम हैकाथॉन में देरी कर रहा है।


 ‘आप’ का यह आरोप निर्वाचन आयोग द्वारा किसी खास उम्मीदवार और पार्टी के पक्ष में इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वीवीपैट्स से छेड़छाड़ की संभावना से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने के लिए इनकी कार्य प्रणाली का प्रदर्शन किए जाने से कुछ घंटे पूर्व सामने आया है।  ‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा कि लोगों के मन में ईवीएम से छेड़छाड़ से जुड़े कई प्रश्न हैं, जिनका जवाब दिया जाना जरूरी है। सिंह ने पूछा कि मैं जानना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग किसके दबाव में ईवीएम हैकाथन कराने के वादे को पूरा करने में देर कर रहा है? 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News