चाय नाश्ते में करोड़ों उड़ा गई केजरीवाल सरकार, जानिए 3 साल का ब्यौरा

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी का चाय पानी काफी महंगा पड़ रहा है। आम आदमी की सियासत के बल पर सत्ता में आई अरविंद केजरीवाल सरकार के खर्चे का चौंका देने वाला ब्यौरा सामने आया है। आप ने अपने तीन साल के कार्यलय में केवल चाय नाश्ते के लिए एक करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए हैं। इसमें से इस साल में 33 लाख रुपये का रिफ्रेशमेंट खाया गया, जबकि पिछले साल इसी रिफ्रेशमेंट पर 46 लाख रुपये खर्च किए गए थे। आरटीआई से मिली जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ। 
PunjabKesari
आरटीआई में हुआ खुलासा 
खबरों के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले ऐक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनिया ने इस संबंध में फरवरी में आरटीआई फाइल कर सीएम ऑफिस में हुए खर्चो की जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में बताया गया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अवधि में चाय और नमकीन पर 23.12 लाख रुपये जबकि 2016-17 की अवधि में 46.54 लाख रुपये खर्च किए गए। उसी तरह वित्त वर्ष-2017-18 की अवधि में चाय और नमकीन पर 33.36 लाख रुपये खर्चे। 2016 में 47.29 लाख रुपये में से 22,42,320 का बिल उनके सचिवालय ऑफिस और 24,86,921 का बिल उनके कैम्प ऑफिस में आया।

PunjabKesari
मोबाइल फोन पर खर्च हुए लाखों 
यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने तीन सालों में मोबाइल फोन पर ढाई लाख रुपये से अधिक खर्च किए। उनके दोनों फोन का बिल ढाई लाख रुपये से अधिक का आया है। मार्च 2015 से फरवरी 2018 तक मुख्यमंत्री के एक मोबाइल का बिल 108851 और दूसरे मोबाइल का बिल 147568 रुपये आया। आरटीआई के अनुसार वर्ष 2017 में दो कार खरीदने पर 4073736 रुपये खर्च किए गए। इनकी सर्विस व एसेसरीज लगाने में 82610 रुपये व मुख्यमंत्री के साथ चलने वाले दो वाहनों के पेट्रोल पर 9749 रुपये खर्च किए गए।
PunjabKesari
सीएम के स्वास्थ्य पर खर्च हुए 12 लाख रुपये 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर पिछले तीन साल में करीब 12 लाख रुपये खर्च हुए हैं। वर्ष 2017-18 में 357605 रुपये, वर्ष 2016-17 में 725699 और वर्ष 2015-16 में 110927 रुपये का मेडिकल रीम्बर्समेंट लिया गया। वहीं गौनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ऐसा खर्च है जिसपर लगाम लगाया जाना चाहिए और पैसा उन लोगों पर खर्च होना चाहिए जिनको एक वक्त का खाना नसीब नहीं होता। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार अच्छे कार्यों के लिए अपने खर्चों में कटौती करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News