दिल्ली को लेकर आई अच्छी खबर, केजरीवाल बोले- Covid-19 का दूसरा चरण बीत चुका है

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए परीक्षणों में वृद्धि की है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया जब शहर भर में 4,500 मामले सामने आए थे। स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। अस्पतालों में अब 10,000 बेड खाली हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दूसरा चरण भी धीरे-धीरे बीत जाएगा।

PunjabKesari

वहीं इससे पहले एक पत्रकार ने केजरीवाल के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा कि- कोरोना की दूसरी लहर का पीक 17 सितंबर को था जब हमारे 4500 केस थे। 7200 बेड अस्पतालों में भरे थे। आज सुबह 5500 बेड भरे और 2000 बेड खाली हैं। बेड खाली हो रहे हैं। आईसीयू भी खाली हो रहे हैं। उम्मीद है कि धीरे-धीरे दूसरी लहर भी निकल जाएगी। केजरीवाल ने पत्रकार के ट्वीट को ठीक करते हुए लिखा, 'करेक्शन- इस वक्त दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हैं।'
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News