मेट्रो किराया बढ़ने से लोगों का हुआ नुकसान: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि हाल ही में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने से किसी को फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने एक आरटीआई अर्जी के जवाब में सामने आई इस जानकारी के बाद यह बात कही कि किराया बढ़ाने के कारण मेट्रो में एक दिन में तीन लाख से ज्यादा यात्री कम हो गये हैं। 

 


अपनी आम आदमी पार्टी के साथ किराया वृद्धि का विरोध करने वाले केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा कि कई यात्रियों ने परिवहन के दूसरे तरीके अपना लिये हैं जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है और सड़कों पर भी यातायात बढ़ गया है। बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के सीएम ने मेट्रो किराया वृद्धि को ‘जन विरोधी’ कहा था। एक आरटीआई अर्जी के जवाब में आरटीआई के जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े के मुताबिक सितंबर में जहां रोजाना औसतन 27.4 लाख मुसाफिर मेट्रो की सवारी करते थे, वहीं अक्तूबर में 24.2 यात्री रह गये। यात्रियों की संख्या में 11 प्रतिशत की कमी आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News