भाजपा के दबाव में केजरीवाल की रैली को नहीं मिली पुलिस अनुमति: संजय सिंह

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्लीः आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की शनिवार को प्रस्तावित जनसभा को दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने को पार्टी ने भाजपा के दबाव में की गयी पुलिस कार्रवाई बताया है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के चुनाव अभियान से डर गयी भाजपा के दबाव में दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की जनसभा को अनुमति नहीं दी।

हर्षवर्धन की रैली को मिली अनुमति
सिंह ने कहा, ‘‘गत चार मार्च को उसी जगह पर केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद डा. हर्षवर्धन को रैली करने की अनुमति दी गयी थी। लेकिन केजरीवाल की रैली को अनुमति नहीं दी। मैं पुलिस से पूछना चाहता हूं कि जिस आधार पर हमारी रैली को अनुमति नहीं दी गयी है, उस आधार पर भाजपा की कितनी रैलियों की अनुमति को पुलिस ने वापस लिया।’’

उल्लेखनीय है कि शनिवार को बलिदान दिवस के अवसर पर केजरीवाल की अगुवाई में आप के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के लिये शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जनसभा के आयोजन की पुलिस ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने रैली में आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या के हिसाब से जनसभा स्थल छोटा होने और इस कारण से यातायात व्यवस्था के लिए संकट पैदा होने के आधार पर जनसभा की अनुमति देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने हालांकि पूर्व निर्धारित स्थान से 150 मीटर दूर जनसभा आयोजित करने का विकल्प मुहैया कराने की पेशकश की है।

भाजपा हार के डर से अपना रही अलग-अलग हथकंडे
सिंह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा हार के डर के कारण अलग अलग हथकंडे अपना कर आप के प्रचार अभियान को रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा , ‘‘ अगर मोदी जी को आप से इतना ही डर है , तो फिर अपनी हार स्वीकार करें और चुनाव लडऩा छोड़ दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह कोई पहली घटना नहीं है जिसमें दिल्ली पुलिस ने आप के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से काम किया है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने आप के कॉल सेंटरों पर गैरकानूनी तरीके से छापा मारकर पार्टी के काम में बाधा डालने की कोशिश की थी।’’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News