केजरी सरकार के मंत्री का आरोप, उपराज्यपाल ने ‘तीर्थ यात्रा’ योजना पर जताया ऐतराज

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आज आरोप लगाया कि उप-राज्यपाल ने बुजुर्गों के लिए प्रस्तावित ‘‘तीर्थ यात्रा’’ योजना पर ‘‘ऐतराज’’ जताया था। गहलोत के इस आरोप के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की सभी परियोजनाओं की राह में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया। दिल्ली सरकार के वर्ष 2018-19 के बजट में प्रस्तावित ‘‘तीर्थ यात्रा’’ योजना के तहत केजरीवाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को नि: शुल्क तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने भाजपा से यह भी कहा कि वह उनकी सरकार के काम में बाधाएं खड़ी नहीं करे। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे बहुत दुख हो रहा है कि उप- राज्यपाल दिल्ली सरकार की हर योजना और हर परियोजना में बाधा खड़ी कर रहे हैं। भाजपा से मेरी अपील है-हमारे काम में रोड़े न अटकाएं। मैं दूसरे राज्यों में आपकी सरकारों को चुनौती देता हूं कि वे मेरी सरकार के कामकाज से प्रतिस्पर्धा करें।’’

दिल्ली सरकार ने ‘‘तीर्थ यात्रा’’ योजना के लिए 53 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव किया है। इस योजना का मकसद ऐसे 77,000 बुजुर्ग लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजना है जो दिल्ली के प्रामाणिक निवासी हैं। गहलोत ने आरोप लगाया कि उप- राज्यपाल अनिल बैजल ने इस योजना पर‘‘ ऐतराज’’ जताया और कहा कि यह गरीबी रेखा से नीचे( बीपीएल) श्रेणी के लोगों तक‘‘ सीमित’’ होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बैजल भूल गए हैं कि कई बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की मदद नहीं करते और ऐसे माता-पिता सरकारी योजना का लाभ उठाकर खुश होंगे। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘अब उपराज्यपाल ने ‘‘तीर्थ यात्रा’’ योजना पर ऐतराज जताया है। उपराज्यपाल इसे बीपीएल तक सीमित रखना चाहते हैं। उप-राज्यपाल भूल गए हैं कि कई बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की मदद नहीं करते।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘वे सरकारी समर्थन पाकर खुश होंगे। और सारी सरकारी सुविधा बीपीएल तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News