नाकामियां छिपाने के लिए धरने पर बैठे हैं केजरीवाल: माकन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 08:53 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अपनी नाकामियां छिपाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के साथी धरना दे रहे हैं। माकन ने कहा, ‘‘बड़ी अजीब बात है कि आम आदमी पार्टी, जो दिल्ली की सत्ता में तथा भाजपा, जो नगर निगम और केन्द्र में है, वे अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ धरने पर बैठ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने 70 सूत्री एजेंडे पर बोलने की बजाय दूसरी पार्टियों के घोषणा पत्रों को पढ़ रहे है।’’ माकन ने दावा किया केजरीवाल को मुख्यमंत्री बतौर मिली शक्तियों का इस्तेमाल नही कर रहे हैं, बल्कि पूर्ण राज्य की मांग का ढकोसला करके अपनी नाकामियों से दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर हैं।


माकन ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने एक नया शिगूफा राशन की होम डिलीवरी को लेकर छेड़ा हुआ है जबकि राशन लेने वाले लोगों की संख्या वे लगातार कम कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल में जहां 33.50 लाख राशन कार्डधारक हुआ करते थे उनको कम करके केजरीवाल ने आधे से भी कम अर्थात 15 लाख पहुंचा दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News