केजरीवाल का निर्देश- वकीलों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से करें लागू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 06:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधि विभाग को वकीलों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मेरी सरकार वकीलों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। 

PunjabKesari

ट्वीट में लिखा कि हमने इस साल के बजट में वकीलों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। मैंने इसे तेज़ी से लागू करने के लिए विधि विभाग को निर्देश दिया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को दिल्ली के मुख्य सचिव को मुद्दों का तेज़ी से हल करने सलाह दी थी। 

 

राज निवास से जारी बयान में कहा गया कि पूर्व में उपराज्यपाल ने मीडिया में आई खबरों के आधार पर मुख्य सचिव को वकीलों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं या कोष से संबंधित मामलों का कानून के मुताबिक, तेजी से हल करने का निर्देश दिया था। बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को एक बार फिर मामले का तेजी से समाधान करने का निर्देश दिया है। राजनिवास ने स्पष्ट किया कि ये मामले कभी उसके कार्यालय नहीं पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News