केजरीवाल ने बारापुला कॉरिडोर का किया उद्घाटन

Saturday, Jul 28, 2018 - 09:45 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित बारापुला कॉरिडोर का आज उद्घाटन किया और कहा कि इससे सराय काले खां और एम्स के बीच यात्रा समय 20 मिनट कम होगा। इसका विचार दक्षिण..पूर्व कॉरिडोर के तौर पर किया गया था और यह इन क्षेत्रों के बीच रिंग रोड के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के एक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर काम करेगा। 

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि यह कॉरिडोर यात्रा समय 20 मिनट कम करेगा। यातायात के सुचारू और बाधारहित आवागमन से प्रदूषण भी रूकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा गत तीन वर्षों में किए गए कार्य की तुलना भाजपा शासित अन्य राज्यों से करके यह देखा जा सकता है कि किसने अधिक कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि अन्य चीजों में उनकी सरकार एक नयी व्यवस्था शुरू करने की योजना बना रही है जिससे लाइसेंस जैसे नये दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया आसान होगी। एक बयान के अनुसार परियोजना की कुल लागत 530 करोड़ रूपये है और यह तीन वर्षों में वसूल हो जाएगी।      

Pardeep

Advertising