भाई को फंसाने के लिए केजरीवाल को अमेरिका से दी धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की धमकी देने वाले शख्स का पता चल गया है। फोन कॉल अमेरिका से आया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि केजरीवाल को धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि विकास टेंट हाउस के मालिक भोला का ही भाई है। भोला का अपने भाई के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। भोला को फंसाने के लिए उसके भाई ने अमेरिका से फोन कॉल करके उसे परेशानी में डालना चाहा। बता दें कि सोमवार को केजरीवाल के पीएसओ को किसी अज्ञात शख्स ने फोन करके कहा कि भोला नाम का शख्स जो विकासपुरी में टेंट हाउस का काम करता है, दिल्ली सीएम पर हमला करने जा रहा है। इस धमकी के बाद पुलिस ने हरकत में आ गई और भोला को हिरासत में ले लिया।
 

भोला ने खुद को बेकसूर बताते हुए बताया कि यह नंबर उसके भाई का है और वह अमेरिका में रहता है। भोला ने पुलिस को बताया कि उसका भाई उसे धमका रहा है और फंसाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने भोला से अपने भाई को फोन लगाने को कहा और पूरी बात साफ हो गई। पुलिस ने भोला को छोड़ दिया है लेकिन मामले की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी केजरीवाल की बेटी हर्षिता को किडनैप की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। केजरीवाल को इस धमकी भरे ई-मेल के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मंच गया था। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को दबोच लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News