सीबीआई से केजरीवाल को मिली क्लीनचिट, AAP ने लगाया बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 07:00 PM (IST)

नईः दिल्लीः आप ने कहा है कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई और लोकायुक्त से कथित घूसखोरी के आरोप से क्लीनचिट मिलने के बाद भाजपा प्रायोजित झूठ का पर्दाफाश हो गया है।

PunjabKesari
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार से बर्खास्त किये गये मंत्री कपिल मिश्रा ने बर्खास्तगी के अगले ही दिन केजरीवाल पर 2 करोड़ रूपए रिश्वत लेने के झूठे आरोप लगाए थे। उन्होंने सीबीआई और लोकायुक्त द्वारा इन आरोपों को खारिज करने संबंधी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा, अब ये साफ़ हो चुका है कि मुख्यमंत्री पर लगे आरोप झूठे और बेबुनियाद थे।

PunjabKesari

उन्होंने मिश्रा के आरोपों को मीडिया में तीन दिन तक प्रमुखता से चलाये जाने पर दुख व्यक्त किया। भारद्वाज ने इस प्रकरण को भाजपा द्वारा प्रायोजित झूठ बताते हुये कहा कि मिश्रा ने सुर्खियों में रहने के लिये यह झूठा खेल रचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News