जल्द होगा केजरीवाल मंत्रिमंडल का विस्तार, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार को मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार करने के कुछ घंटों बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘‘बहुत जल्द'' दो नए मंत्री नियुक्त किए जाएंगे। सिसोदिया और जैन ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

भारद्वाज ने कहा, ‘‘दिल्ली में मंत्रिमंडल काफी छोटा है और ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग सत्येंद्र जैन तथा मनीष सिसोदिया के पास थे। काम में पिछड़ने से बचने के लिए बहुत जल्द दो नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा।'' उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ‘‘विकास के लिए निरंतर काम करने वाली'' राज्य सरकारों को ‘‘निशाना'' बना रहा है।

आप नेता ने कहा, ‘‘यह पूरे देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले और लोकप्रिय नेताओं को फंसाया गया। केंद्र उन राज्य सरकारों पर निशाना साध रहा है, जो विकास के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर काम करती हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News