मोदी जी इन मुद्दों पर जरूर बोलना, लोग आपको सुनने के लिए मरे जा रहे हैं: केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से धर्मशाला में मेडिटेशन करेंगे। केजरीवाल विपश्यना केंद्र धर्मकोट में 1 से 12 अगस्त तक ध्यान में लीन रहेंगे। खास बात तो यह है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमाचल में पहली बार आएंगे। वहीं विपश्यना के लिए जाते-जाते भी केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दे गए। दरअसल पीएम मोदी ने ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण के लिए देश की जनता से राय मांगी थी।

मोदी के इस ट्वीट को रीट्वीट करके केजरीवाल ने नीचे लिखा, 'सर प्लीज दलित दमन, गौरक्षकों, कश्मीर, अखलाक, किसान आत्महत्या और दाल की कीमतों पर जरूर बोलिएगा। लोग आपको सुनने के लिए मरे जा रहे हैं।' बता दें कि केजरीवाल 10 दिन के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं। इन 10 दिनों में वे कुछ नहीं बोलेंगे। न फेसबुक पर, न टिवटर पर, न प्रैस कॉन्फ्रेंस के जरिए। कहा तो यह भी जा रहा है कि वह पीएम मोदी पर न कोई आरोप लगाएंगे और न ही किसी अन्य विरोधी नेता पर। पिलहाल केजरीवाल के लौटने के बाद उनको सबसे बड़ी लड़ाई पंजाब में लड़नी है जहां 2017 में चुनाव होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News