PPF निवेश में 5 अप्रैल की तारीख का रखें ध्यान, होगी गजब की कमाई !

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क :  ​​​​​​PPF में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। अगर आप महीने की 5 तारीख से पहले अपना मासिक निवेश करते हैं, तो आपको उस महीने का पूरा ब्याज मिलेगा। वहीं आप 5 तारीख के बाद निवेश करते हैं, तो आपको उस महीने का ब्याज नहीं मिलेगा। इस कारण 5 अप्रैल तक निवेश करना बहुत फायदेमंद होता है।

PPF: एक सुरक्षित और टैक्स-फ्री निवेश ऑप्शन-

PPF एक सुरक्षित और लंबी अवधि के निवेश का शानदार तरीका है। इस फंड में किए गए निवेश पर न सिर्फ आपको शानदार रिटर्न मिलता है, बल्कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि और ब्याज भी टैक्स फ्री होते हैं। इसके अलावा, हर साल 1.5 लाख रूपए तक की टैक्स डिडक्शन भी मिलती है, जो इसे टैक्स बचाने का एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती है।

PunjabKesari

5 तारीख तक निवेश करने का लाभ-

PPF खाते में ब्याज की गणना हर महीने की 5 तारीख को की जाती है। इसका मतलब यह है कि अगर आप महीने के पहले 5 दिनों में पैसे जमा करते हैं, तो आपको पूरे महीने का ब्याज मिलेगा। लेकिन अगर आप 5 तारीख के बाद निवेश करते हैं, तो आपको केवल उस महीने के आखिरी हिस्से का ब्याज मिलेगा।

ऐसे होगा टैक्स कैल्कुलेशन-

अगर आप 5 अप्रैल 2024 तक 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको उस महीने का पूरा ब्याज मिलेगा। इस पर मौजूदा ब्याज दर 7.1% के हिसाब से सालाना 10,650  रुपए का ब्याज मिलेगा। वहीं 5 अप्रैल के बाद निवेश करने पर आपको 11 महीनों का ब्याज मिलेगा।  

PunjabKesari

निवेश का सही तरीकृ

अगर आप चाहते हैं कि आपके निवेश पर पूरा ब्याज मिले और आप टैक्स बचाने के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी पाएं, तो महीने के पहले 5 दिनों में निवेश करने की आदत डालें। इससे आपको PPF निवेश के सभी फायदे मिलेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News