KCR ने तांत्रिकों की सलाह पर बदला पार्टी का नाम...निर्मला सीतारमण का दावा
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 09:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने तांत्रिक और अंकशास्त्र के जानकारों की सलाह पर न केवल राज्य सचिवालय जाना बंद कर दिया है, बल्कि लंबे समय तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल भी नहीं किया। भाजपा की वरिष्ठ नेता ने यह भी दावा किया कि KCR के नाम से जाने जाने वाले राव ने ‘‘तांत्रिकों की सलाह'' पर अपनी पार्टी का नाम बदल लिया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, राव ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी की राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं के तहत तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया था। सीतारमण ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना की भावना को समझने के लिए TRS का गठन किया गया था। राव ने तेलंगाना को धोखा दिया और तांत्रिकों की सलाह पर टीआरएस का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया।'' उन्होंने कहा कि जब तेलंगाना का गठन हुआ था, तब राव ने महिला सशक्तीकरण के बारे में भी बात की थी, ‘‘लेकिन चार साल तक (2014 से 2018 तक) TRS सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं शामिल की गयी थी'।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दक्षिणी राज्य में टीआरएस के फिर से सत्ता में आने के बाद भी लगभग एक साल तक कैबिनेट में कोई महिला मंत्री नहीं रही। उन्होंने कहा, ‘‘केसीआर ने तांत्रिकों और अंकशास्त्रियों की सलाह पर सचिवालय जाना बंद कर दिया, कई वर्षों तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया और अब अपनी पार्टी का नाम बदल लिया है।'' सीतारमण ने कहा कि TRS के शासन काल में तेलंगाना राजस्व-अधिशेष वाले राज्य की श्रेणी से राजस्व-घाटा वाले राज्य के रूप में तब्दील हो गया है। कालेश्वरम परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि इसे 40,000 करोड़ रुपए के बजट के साथ पूरा किया जाना था, जो बढ़कर 1.4 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जबकि इसके वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। सीतारमण ने आरोप लगाया कि TRS सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है।