वेणुगोपाल ने योगी को पत्र लिखा: पत्रकार कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का किया आग्रह

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 10:26 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकाथाम कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीक कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए क्योंकि वह कथित तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित है। 
PunjabKesari
वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि केरल से ताल्लुक रखने वाले कप्पन को मथुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तथा उन्हें मधुमेह और दिल से संबंधी बीमारियां भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पत्रकार के मानवाधिकारों का भी हनन किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह इस मामले में दखल दें और कप्पन को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि कप्पन को पिछले साल पांच अक्टूबर को हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था। हाथरस में एक दलित युवती से चार लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने कहा था कि उसने कप्पन समेत चार लोगों को मथुरा में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नामक संगठन के साथ कथित जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News