हैरतअंगेज वीडियो: दुनिया के सबसे ऊंचे गांव में जिंदगी की जद्दोजहद

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 06:36 PM (IST)

काजा: दुनिया के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में इन दिनों छह फीट तक बर्फ है। ऐसे में जीवन कितना कठिन है इसकी एक झलक यह वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है। गांव के एक बीमार को लोग बड़ी मुश्किल से बर्फ पर खींच कर अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। मरीज को मीलों दूर काजा पहुंचाया जाना है। मरीज को टोकरी में डालकर कंबलों में लपेटकर बर्फ पर खींचा जा रहा है। जो लोग मरीज को खींच रहे हैं वे भी घुटनो से ऊपर तक बर्फ में धंस कर बड़ी मुश्किल से चल पा रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बर्फ होने के कारण रास्ते का सही पता नहीं चल पाता
जरा सी चूक हुई नहीं की जिंदगी की डोर टूटी समझो, लेकिन फिर भी ये लोग अपने प्रिय को बचाने के लिए जिंदगी की जद्दोजहद कर रहे हैं। इनकी जरा सी चूक खुद इन्हें मौत के मुंह में धकेल सकती है क्योंकि सब जगह बर्फ होने के कारण रास्ते का सही पता नहीं चल पाता। यानी सब राम भरोसे। यहां आकर सरकारों के विकास के तमाम दावे बर्फ हो जाते हैं। यहां जीवन कितना कठिन है इसकी कल्पना भी शहरों में बैठे हमारे नेता नहीं कर सकते। कौमिक की समुद्रतल से ऊंचाई 18 हजार फीट है। छह माह तक यहां बर्फ का साम्राज्य रहता है। और इस दौरान जिंदगी इसी तरह लाचार हो जाती है। कहां हैं सरकार के हेलीकाप्टर ? कहां हैं  सबके साथ और सबके विकास के दावे ? सोचना तो बनता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News