कठुआ के लोग बोले-  कोई हमारी भी सुनो, गर्मी आ गई है और हमे पीने को पानी नहीं मिल रहा

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 06:16 PM (IST)

कठुआ  : पंदराड के लोगों ने पी.एच.ई. विभाग की कार्यप्रणाली को कोसते हुए पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर रोष जताया है। समस्या के समाधान की मांग को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। सोमवार को लोगों का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा  और अपना रोष प्रकट किया । पंचायत के पंच सोम राज पेयजल समस्या को लेकर वे पिछले करीब पांच सालों से परेशान हैं। समस्या के समाधान की मांग को लेकर वे कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाया है। 


उन्होंने कहा कि कुछ पाइपों को बदला गया है जबकि कई स्थानों पर अधूरा काम किया गया है। कई लोगों को कनेक्शन तक नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि एस.सी. मोहल्ले में समस्या सबसे ज्यादा है। यहां मोहल्ले में चार सौ के करीब घर हैं जबकि मोहल्ला ऊंचाई पर है जहां पर टैंकर आदि नहीं जा सकते। वे कई बार कर्मियों को दो से तीन दिनों के बाद ही आपूर्ति की मांग करते हैं लेकिन समस्या के समाधान को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्याओं का समाधान न किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News