कश्मीरी छात्रों ने विदेश मंत्री और किर्गिस्तान दूतावास को दिया धन्यवाद

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने किर्गिस्तान में सैकड़ों कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और बिश्केक दूतावास के प्रति आभार व्यक्त किया। एक बयान में एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खूहामी ने कहा कि दूतावास और विदेश मंत्री के संचार और प्रतिक्रिया के बाद बिश्केक में स्थिति स्थिर हो गई है।

PunjabKesari

विदेश मंत्रालय और बिश्केक दूतावास द्वारा जम्मू-कश्मीर छात्र संघ को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि हिंसा में किसी भी कश्मीरी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचा। बिश्केक में मौजूदा स्थिति नियंत्रण में आ गई है। दूतावास के अधिकारियों ने छात्रों के साथ बातचीत जारी रखने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए कई विश्वविद्यालयों का दौरा भी किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News