दिसंबर में गुरूद्वारा आनंदपुर साहिब की यात्रा पर जाएंगे कश्मीरी पंडित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 05:46 PM (IST)

जम्मू : कश्मीर में हिन्दुओं को बचाते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले नौवें सिख गुरू गुरू तेग बहादुर को श्रद्धा सुमन अॢपत करने के लिए विस्थापित कश्मीरी पंडित (केपीएस) पंजाब के गुरूद्वारा आनंदपुर साहिब की यात्रा पर जाएंगे। राज्य के पूर्व नौकरशाह किरण वट्टल के साथ फिल्म जगत से संबद्ध अशोक पंडित और प्रीति सप्रू दिसंबर के पहले सप्ताह में विश्व कश्मीरी पंडित समाज (वीकेपीएस) के तहत तीर्थयात्रा की अगुवाई करेंगे।


 वीकेपीएस के संयोजक वट्टल ने संवाददाताओं को बताया, ‘पूरे देश के विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों द्वारा नियोजित यह यात्रा दिल्ली में गुरूद्वारा शीशगंज से शुरू होगी और पंजाब में आनंदपुर साहिब जाएगी।’ गुरू तेग बहादुर ने जून 1665 में आनंदपुर साहिब की स्थापना की थी। वह सिख धर्म के दस में से नौवें गुरू थे। तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितों के धर्मांतरण और गैर मुस्लिमों को मुस्लिम बनाये जाने का विरोध किया था और मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा इस्लाम में धर्मांतरण किए जाने से उन्हें बचाने में अपना जीवन बलिदान कर दिया। हर साल 24 नवंबर को उनकी शहादत पर शहीदी दिवस मनाया जाता है। फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने कहा कि वीकेपीएस गुरू तेग बहादुर सिंह की याद में एक स्मारक बनाने की योजना बना रहा है। सप्रू, पंडित और वट्टल ने सभी हिन्दुओं विशेषकर कश्मीरी पंडितों से दिसंबर में होने वाली यात्रा में भारी संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News