शारीरिक संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, ओडिशा में कश्मीर शख्स गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 11:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले की एक महिला ने एक कश्मीरी युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने प्राइवेट मूमेंट को इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती ने पुलिस को बताया कि साल 2022 में एक ऑनलाइन गेम के जरिए उसकी पहचान समीर मंसूर से हुई, जो बिहार का रहने वाला बताता था और वर्तमान में कश्मीर में रहता है। शुरुआती बातचीत में वह युवक के धर्म से अनजान थी। कुछ समय बाद समीर ने उसे शादी और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो समीर ने उनके निजी पलों की वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता के वकील संगमित्रा राजगुरु के अनुसार, युवती को समीर के धर्म का पता तब चला जब वह उसे पुरी घुमाने के लिए ओडिशा आया। इस खुलासे के बाद जब महिला ने शादी से इनकार किया, तो समीर ने उसकी निजी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वकील का कहना है कि समीर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के परिवार से 5 लाख रुपये भी वसूले।

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
युवती ने बताया कि समीर से संपर्क में आने के लगभग छह-सात महीने बाद उसके असली धर्म के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान रह रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी को ट्रेन से फरार होने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया। भुवनेश्वर-कटेक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसएन मुदुली ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News