8 साल की कश्मीरी लड़की ने रचा इतिहास, बनीं वर्ल्ड चैंपियन(Pics)

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः कश्मीर की 8 साल की एक बच्ची ने वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली तजामुल इस्लाम नाम की इस लड़की ने शुक्रवार को इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तजामुल बंदीपोड़ा जिले की रहने वाली हैं। 

यह चैंपियनशिप इटली के ऐंड्रिया में हुई, जहां तजामुल ने फाइनल मुकाबले में यूएसए के प्रतिद्वंद्वी को हराया। इसमें कुल 19 देशों ने हिस्सा लिया था। तजामुल के कोच फासिल अली ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब किसी सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है। वह गत वर्ष सब जूनियर वर्ग नैशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप (नई दिल्ली) में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुर्खियाें में अाई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News