फारूक के बाद अब सोज के विवादित बोल: कश्मीर समस्या भारत की देन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 01:34 PM (IST)

श्रीनगर: विवादित बोल बोलने में फारूक अब्दुल्ला के खेमे में अब कांगे्रस के नेता सैफुुदीन सोज भी शामिल हो गए हैं। सोज का कहना है कि कश्मीर मेंं जो भी समस्या है वो भारत की देन है और उसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।


भारत -पाकिस्तान रिश्तों पर बोलते हुए सोज ने कहा कि मैं राम जेठमलानी से सहमत नहीं हूं, कश्मीर समस्या भारत की देन है पाकिस्तान की नहीं। गौरतलब है कि जेठमलानी ने बयान दिया था कि कश्मीर में जो समस्या है वो भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की देन है। दोनों ही दिल्ली में आईआईसी बिल्डिंग में कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।


रिपोर्ट है कि कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रि मंत्री मनी शंकर अय्यर, पीडीपी के मुज्जफर हुसैन बेेग, सीपीएम के मोहम्मद सलीम, जेठमलानी और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी, पाकिस्तान के उच्चायुक्त मोहम्मद अब्दुल्ल बासित व अन्य के बीच विवाद भी हुआ है।
पाकिस्तान मिल्ट्री कोर्ट द्वारा भारतीय जासूस कुलभूषण यादव को फांसी दिये जाने के बीच इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर भी प्रश्र उठाए गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News