बंगाल सरकार का कारनामा: पश्र पत्र में कश्मीर को बताया पाक का हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने परीक्षा में भारत का गलत नक्शा दिखाने को लेकर टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किये गये पेपर में कश्मीर को पाकिस्तान का और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया गया। यह पेपर माध्यमिक स्कूल में कक्षा 10 का है। 

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि टीएमसी देश का बंटवारा करवाना चाहती है, यह भारतीय सेना का अपमान है जो कश्मीर और अरुणाचल की सुरक्षा के लिए 24 घंटे लगे हुए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री को तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए और कांग्रेस और टीएमसी को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं भाजपा के बंगाल राज्य के जनरल सेकेट्ररी राजू बनर्जी का कहना है कि वह इस मुद्दे को लेकर एचआरडी मंत्रालय में चिट्ठी लिखेंगे साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। बता दें कि इससे पहले भी ऐसे नक्शे दिखाने को लेकर बवाल हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News