कश्मीर मुद्दे पर यूरोपीय यूनियन ने भी दिया भारत का साथ, पाक को लगाई फटकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 02:59 PM (IST)

इस्लामाबादः कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के पाकिस्तान के प्रयासों को एक और झटका लगा है। यूरोपियन यूनियन की संसद ने कश्मीर को लेकर किसी तरह के दखल से इंकार करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे पर सीधे एक दूसरे से बात करनी चाहिए ताकि इसका हल शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सके।

PunjabKesari

यूरोपियन यूनियन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत में आतंकवाद फैलाने के पीछे पाक ही हाथ है और पाक से ही भारत में आतंकी दाखिर हो रहे हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग कर रहा है लेकिन दुनियाभर में अधिकतर देश पाकिस्तान की नहीं सुन रहे हैं और उसे सीधे भारत से बात करने के लिए कह रहे हैं।

PunjabKesari

इससे पहले पाकिस्‍तान संयुक्त राष्ट्र के अलावा अन्‍य अन्‍तरराष्‍ट्रीय मंचों पर इस जम्‍मू कश्‍मीर के मुद्दे का उठा चुका है, लेकिन फिलहाल पाकिस्‍तान को किसी भी बड़े मंच पर सफलता नहीं मिली है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News