सुरक्षाबलों की फायरिंग में युवक की मौत के बाद कश्मीर में बंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 05:59 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में एक युवक की मौत के बाद मंगलवार को एहतियात के तौर पर कॉलेजों और माध्यमिक विद्यालयों को बंद रखा गया है।  पुलवामा के गुसू गांव में सोमवार को सुरक्षाबलों की प्रदर्शनकारियों और पथराव कर रहे लोगों के साथ झड़प हुई। इस दौरान गोलीबारी में 26 वर्षीय फयाज अहमद वानी की मौत हो गई थी। युवक की मौत होने की खबर फैलने के साथ ही दक्षिण कश्मीर के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति हो गई। प्रशासन ने श्रीनगर और पुलवामा जिले के बीच रेल सेवाओं को रद्द करने के भी आदेश दिए हैं। घाटी में अन्य जगहों पर विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। 


बता दें कि खुफिया इनपुट के जरिए सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को पुलवामा के गुसू और इसके आसपास के गांवों में आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू.कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे पुलवामा के कई गांवों की घेराबंदी की। इसके बाद गुसूए शेखपोराए मित्रीगाम, फरासीपोरा और रोहमू समेत कुल 20 गांवों में सेना ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की। इस कार्रवाई के दौरान तनावपूर्ण माहौल के बीच कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंसक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा की गई हवाई फायरिंग के दौरान एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे तत्काल इलाज के लिए श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां फयाज अहमद नाम के उक्त युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News