कश्मीर के तापमान में गिरावट जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 12:09 PM (IST)

श्रीनगर : घाटी में कोहरे वाले मौसम के बीच पूरे कश्मीर में कल न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई और वह शून्य से उपर बना रहा।
यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल के 1.9 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।


उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान कल के मुकाबले कुछ ज्यादा 2.1 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


अधिकारी ने कहा कि उत्तर कश्मीर में स्थित प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान भी कल के मुकाबले कुछ ज्यादा 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसारए राज्य में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फ बारी हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News