पथरबाज अपने देश के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें पर्यटन से कोई लेना नहीं है: फारूक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 03:50 PM (IST)

श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में पथरबाज देश की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका पर्यटन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह बात मोदी जी के उस बयान की प्रतिक्रिया में कहा जिसमें उन्होंने कश्मीरी युवकों को पर्यटन और आतंकवाद में से किसी एक को चुनने को कहा।


फारूक ने कहा, हमारी लड़ाई उन लोगों से है जो हमे धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं। मैं मोदी साहिब को बताना चाहता हूं कि कोई शक नहीं कि पर्यटन हमारी जिन्दगी है लेकिन एक पथरबाज का पर्यटन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें भूखे मरने की चिंता है पर वे अपने देश के लिए लड़ रहे हैं और इस बात को हमे समझना होगा।


उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान मुद्दों को हल नहीं कर सकते हैं। अमरीका को आगे आना होगा और तसीरी पार्टी बनकर दोनों देशों के बीच मुद्दों को हल करना होगा। नैकां प्रधान ने कहा कि लड़ाई पीडीपी या नैकांं की नहीं है बल्कि यह संप्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News