खराब मौसम के बावजूद पीओके के लिए कारवां-ए-अमन बस रवाना

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 02:29 PM (IST)

श्रीनगर  : जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह भारी वर्षा और बर्फबारी होने के बावजूूद कारवां-ए-अमन बस पाक के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी के लिए रवाना हुई। यह बस श्रीनगर और मुज्जफराबाद के बीच चलती हैं।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कारवां-ए-अमन बस श्रीनगर के बाहरी इलाके बेमिना से सोमवार सुबह रवाना हुई। उन्होंने कहा कि बस उरी में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) पहुंच गई है, जहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आखिरी भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना होने से पहले और भी यात्री इसमें सवार होंगे।

 उन्होंने बताया कि बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की सही संख्या का पता दोपहर में चलेगा और पीओके के यात्रियों की संख्या का पता शाम तक चलेगा।  गौरतलब है कि इस बस सेवा को अप्रैल,2005 में उग्रवादी संगठनों के विरोध के बावजूद शुरू किया गया था । भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों द्वारा यात्री के नामों को मंजूरी दिए जाने के बाद ही दोनों तरफ के यात्रियों को अनुमति दी जाती है। दोनों पक्षों के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के बजाय यात्रा परमिट पर यात्रा करने की अनुमति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News