सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड : जयपुर में करणी सेना का धरना खत्म, प्रशासन ने मानी ये मांगें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर जयपुर मे चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है कि प्रशासन ने उनकी मांगों को मान लिया है, जिसे देखकर शुक्रवार को गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले, पुलिस ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए बुधवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की। इस हत्याकांड के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हुए।

PunjabKesari
फिलहाल, कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस हत्याकांड के बाद राज्य के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। इससे पहले राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

PunjabKesari

राजपूत समाज के लोगों ने जयपुर के खातीपुरा इलाके में प्रदर्शन किया, जहां से वे दूसरे इलाकों में चले गए और वहां ‘‘बंद'' की घोषणा की। गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर ‘‘बंद'' की घोषणा की। इस वजह से सभी बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम रही। राजधानी जयपुर में कई स्कूलों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी- अपराध) दिनेश एमएन की निगरानी में एसआईटी गठित कर दी है।

PunjabKesari

ये शर्तें रखी

गोगामेड़ी के शव का संस्कार करने से पहले प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के सामने कुछ शर्ते रखी थी, प्रशासन इन शर्तों को मानने का दावा किया है। तो आइए जानते है इन शर्तों के बारे में

  • हत्याकांड की NIA जांच
  • खामियों की न्यायिक जांच
  • गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा
  • गोगामेड़ी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News