आंध्र प्रदेश सरकार ने नहीं चुकाया 130 करोड़ रुपए का बकाया, कर्नाटक ने दिया दूध सप्लाई बंद करने का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक दुग्ध संघ (KMF) ने आंध्र प्रदेश के आंगनवाड़ियों को दूध की आपूर्ति करने में अक्षमता जाहिर की है। संघ का कहना है कि जब तक 130 करोड़ रुपए के बकाए का भुगतान और दाम में प्रति लीटर पांच रुपए की वृद्धि नहीं हो जाती तब तक वह दूध की आपूर्ति नहीं कर पाएगा। अगर कर्नाटक से दूध की आपूर्ति रूक जाती है तो संपूर्ण पोषण योजना के तहत 6 साल से कम उम्र के 20 लाख बच्चे पौष्टिक आहार से वंचित हो सकते हैं। आंध्र प्रदेश सरकार नंदिनी ब्रांड के तहत केएमएफ से प्रति महीना 110 लाख लीटर दूध (अल्ट्रा हाई टेम्परेचर मिल्क) खरीद रही है।

 

इसके तहत दूध का पास्चरीकरण (pasteurization) 138 से 158 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कुछ सेकंड के लिए किया जाता है जिसके बाद हवा के संपर्क में लाए बगैर उसे पैक कर दिया जाता है। इससे दूध का भंडारण लंबे समय तक किया जा सकता है। दूध के इस प्रकार को अल्ट्रा हाई टेम्परेचर मिल्क कहते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले चार महीने से राज्य सरकार ने केएमएफ को भुगतान नहीं किया। इसकी वजह से बकाया राशि 130 करोड़ रुपए तक पहुंच गई और कीमत को लेकर भी विवाद छिड़ गया।

 

केएमएफ जून, 2020 में आंध्र प्रदेश सरकार के साथ हुए करार के तहत प्रति लीटर ‘वास्तविक कीमत से ‘ पांच रुपए कम ले रहा है क्योंकि यह योजना सामाजिक दायित्व से जुड़ी है। इस साल फरवरी में केएमफ ने खरीद कीमत, डीजल के दाम में वृद्धि और अन्य कच्चे मालों के दाम में वृद्धि का हवाला देते हुए प्रति लीटर पांच रुपए बढ़ाने की मांग की। आंध्र प्रदेश की सरकार ने कहा था कि मई, 2021 तक पुरानी कीमत को ही बरकरार रखा जाए।

 

केएमएफ के प्रबंध निदेशक बी.सी. सतीश ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव प्रवीण प्रकाश को भेजे पत्र में कहा कि वे आंध्र प्रदेश के प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए थे लेकिन आंध्र प्रदेश सरकार से कीमत में वृद्धि के मौखिक आश्वासन पर दूध की आपूर्ति पुरानी कीमत पर ही जारी रखी। कई बार पत्र भेजने के बाद भी कीमत में वृद्धि नहीं हुई। सतीश का कहना है कि वह चाहते हैं कि सरकार तत्काल 130 करोड़ रुपए की बकाया राशि और अन्य 2.33 करोड़ रुपए सीधे दुग्ध संघों को भुगतान कर दे। यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केएमएफ के प्रबंध निदेशक ने पहले महिला एवं बाल विकास मुख्य सचिव ए आर अनुराधा को भी इस मुद्दे पर कई पत्र भेजे लेकिन कोई समाधान निकल कर नहीं आया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बिल वित्त विभाग को सौंपे हैं लेकिन लंबे समय से भुगतान को मंजूरी नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News