56 साल की Girlfriend और 33 का BF, सुनसान जगह पर लिजाकर पिलाई शराब और फिर उसके...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के कडुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 56 साल की महिला मीनाक्षम्मा और उसके 33 साल के प्रेमी प्रदीप ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची। उन्होंने मीनाक्षम्मा के 60 साल के पति सुब्रमण्य की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात में प्रदीप के दो दोस्तों ने भी उनका साथ दिया।
शक और सच्चाई का पर्दाफाश
सुब्रमण्य पेशे से एक दर्जी थे। उनकी गुमशुदगी की शिकायत खुद उनकी पत्नी मीनाक्षम्मा ने 2 जून को पुलिस में दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में पुलिस को मीनाक्षम्मा पर शक नहीं हुआ क्योंकि वह अपने पति की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी दिख रही थी लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच ने सारा सच सामने ला दिया।
वहीं पुलिस ने सुब्रमण्य के फोन की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में उन्हें प्रदीप और उसके दोस्तों के साथ एक कार में चढ़ते हुए देखा गया।
इसके बाद पुलिस ने मीनाक्षम्मा और प्रदीप के फोन रिकॉर्ड की जांच की। पता चला कि दोनों ने पिछले छह महीनों में एक बार भी एक-दूसरे को सीधे कॉल नहीं किया था लेकिन मीनाक्षम्मा प्रदीप की माँ के नंबर पर बार-बार कॉल और मैसेज करती थी जिसे प्रदीप इस्तेमाल करता था।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! गर्लफ्रेंड को हुआ पेट में दर्द तो मॉल के वॉशरूम में ले गया BF, फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ...
प्यार के रास्ते में 'कांटा' बना पति
पुलिस की पूछताछ में मीनाक्षम्मा और प्रदीप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे चार साल पहले मिले थे और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब सुब्रमण्य को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। अपने प्यार में पति को बाधा बनते देख मीनाक्षम्मा ने प्रदीप के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
31 मई को प्रदीप और उसके दो दोस्त सिद्धेश और विश्वास सुब्रमण्य को उनकी दुकान से अपनी कार में ले गए। वे उन्हें साकरेपटना के पास एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने सुब्रमण्य को शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर प्रदीप ने उसका गला काट दिया। हत्या के बाद, उन्होंने शव को जलाने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह नहीं जला। फिर वे शव को छोड़कर भाग गए।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मीनाक्षम्मा को भी सोमवार को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया और अब वह न्यायिक हिरासत में है।