कर्नाटकः सिद्दारमैया ने हिटलर से की वीर सावरकर की तुलना, भड़की भाजपा ने किया पलटवार
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दारमैया ने रविवार को कहा कि वी.डी. सावरकर ने एडॉल्फ हिटलर से प्रेरणा लेकर भारत में हिंदुत्व का प्रचार किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने दक्षिण कन्नड़ को ‘हिंदुत्व प्रयोगशाला' में तब्दील करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी आड़े हाथों लिया। क्योंकि जिले में हाल के दिनों में सांप्रदायिक तनाव और राजनीतिक हिंसा देखी गई। सिद्दारमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘यह हिंदुत्व की प्रयोगशाला है। झूठ बोलना उनकी विशेषता है। सावरकर हिटलर से प्रेरित थे। क्या आप जानते हैं कि हिंदुत्व की शुरुआत किसने की? हिंदू महासभा की शुरुआत करने वाले सावरकर ही थे।''
बेलागवी में शीतकालीन सत्र से पहले सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के नेतृत्व वाली कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में महात्मा गांधी के साथ सावरकर के चित्र के अनावरण के विरोध में सुवर्णा सौधा के प्रवेश द्वार पर धरना दिया था। सिद्दारमैया ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल सहित विभिन्न ऐतिहासिक शख्सियतों के चित्र लगाने का भी अनुरोध किया।