कोरोना को लेकर कर्नाटक का बड़ा कदम, इन राज्यों ने आने वाली फ्लाइट, रेल सेवाओं पर लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 07:04 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कर्नाटक आने वाली फ्लाइट, रेल और वाहनों पर राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी है। येदियुरप्पा सरकार ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी और राजस्थान से उड़ानों, ट्रेनों और वाहनों के आगमन को निलंबित कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 75 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2493 हो गई। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में से उडुप्पी के 27, हासन के 13 और बेंगलुरु के सात मामले शामिल हैं।

इसके अलावा दक्षिण कन्नड़, विजयपुरा, यदागरी, कालाबुर्गी, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग और रायचूर जिले से कोरोना संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 28 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। कर्नाटक में इस महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News