कर्नाटकः विजयपुरा में एक गोदाम में बड़ा हादसा, अनाज की बोरियां ढहने से 10 से ज्यादा मजदूर फंसे, बचाव अभियान जारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के विजयपुरा में एक गोदाम में अनाज से भरी बोरियां ढह गईं. इस हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर फंस गए। गोदाम में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अचानक गोदाम का एक हिस्सा ढह गया। इससे अनाज से भरी बोरियां पलट गईं और मजदूरों पर गिर गईं।
#WATCH | Karnataka: More than 10 workers trapped under sacks filled with grains after a storage unit collapsed at a warehouse in Vijaypura. More details awaited. (04.12) pic.twitter.com/URhUBw5m5o
— ANI (@ANI) December 4, 2023
बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए काम शुरू किया। बुलडोजर का इस्तेमाल करके अनाज को हटाया जा रहा है। विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भूबालन के मुताबिक तीन मजदूरों को पहले ही बचाया जा चुका है। वे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक बिहार से आए मजदूर बोरियों के नीचे दबे हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए जेसीबी लगाई गई है। बचाव कार्य में फायर ब्रिगेड कर्मियों की भी मदद ली जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा।