कावेरी जल विवादः CM कुमारस्वामी ने बुलाई सभी राजनीतिक दलों की बैठक

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक में नई सरकार के साथ कावेरी जल विवाद को सुलझाने एक बार फिर शुरुआत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आज यानि शनिवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी पार्टियों के नेता के पहुंचने की उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद इस विवाद पर बड़ा फैसला आ सकता है। दशकों का पुराना ये विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। हालही में सुप्रीम कोर्ट 16 फरवरी के फैसले को लागू न कर पाने के कारण केंद्र सरकार पर फटकार लगा चुकी है।PunjabKesari
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को ये आदेश दिया था कि 3 मई तक कावेरी जल बंटवारे की योजना तैयार करके दे। लेकिन मोदी सरकार इस आदेश को लागू करने में अभी तक असमर्थ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में निर्देश जारी किए थे कि कावेरी नदी के पानी को तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल के मध्य कैसे बांटा जाएगा। लेकिन सभी दल इससे सहमत नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News