OMG:14 स्कूली छात्राओं के साथ एक जैसी रहस्यमयी घटना, सभी के बाएं हाथ शेविंग ब्लेड से कटे, दिए हैरतअंगेज जवाब

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के कारवार जिले के निजी स्कूल में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई। यहां के कारवार जिले के निजी स्कूल में पढ़ने वालीं 14 छात्राओं के बाएं हाथ पर ब्लेड से कट के निशान मिले हैं। हैरानी वाली बात यह है कि कट के निशान एक दर्जन से भी ज्यादा हैं। सभी छात्राएं 9वीं और 10वीं में पढ़ती हैं। छात्राओं के हाथों पर ब्लेड के कट कब और कैसे लगे इसके बारे स्कूल प्रबंधन को कुछ भी जानकारी नहीं  और तो और छात्राओं के परिवार के लोगों को भी इसके बारे में कुछ पता नहीं है।

वहीं, जब इस अजीबो-गरीबा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तब डीएम का कहना है कि बच्चियों ने ब्लेड के निशानों को लेकर अलग-अलग वजहें बताई हैं। हालांकि सच्चाई सामने लाने के लिए मनोचिकित्सकों की मदद ली जाएगी। 
 
मिले  हैरतअंगेज जवाब 

वहीं बच्चियों से सवाल पूछने पर एक लड़की ने कहा कि उसने अपनी मां को गलत ढंग से बोला. बाद में फील होने पर ही खुद को नुकसान पहुंचाया। दूसरी लड़की ने बताया कि चाचा की हाल में डेथ हुई है. जिसके कारण तनाव में ये कदम उठाया। एक  अन्य लड़की ने कहा कि उसकी क्लासमेट ने बात करनी बंद कर दी. जिसके कारण ऐसा कदम उठाया। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। हालांकि सभी नाबालिग छात्राओं को इलाज के लिए डांडेली के एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. बताया जा रहा है कि वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News