कर्नाटक: कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव भाजपा में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 05:17 PM (IST)

कलबुर्गी : कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। दो दिन पहले उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता छोड़ी थी। माना जा रहा है कि जाधव आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खडग़े के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जाधव रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले भाजपा में शामिल हुए। वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पार्टी के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। मोदी के मंच पर आने से पहले जाधव ने कहा, ‘भाजपा में शामिल होकर मैं खुश हूं और मुझे इस पर गर्व है।’

उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कलबुर्गी के लोगों का आशीर्वाद भी मांगा। भाजपा सूत्रों ने बताया कि जाधव गुलबर्गा लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता खडग़े के खिलाफ उम्मीदवार हो सकते हैं। नौ बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके खडग़े को कभी चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ा। जाधव ने सोमवार को विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा था। कांग्रेस ने स्पीकर को अर्जी देकर जाधव, रमेश जरकीहोली, बी नागेंद्र और महेश कुमाथली को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार देने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News