बीजेपी: सीटें घटीं, पर खूब बढ़ा बैंक बैलेंस

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली (संजीव कुमार): कर्नाटक में बीजेपी भले ही सरकार बनाने के लिए सात सीटों का जुगाड़ नहीं कर पाई हो , हालिया उप-चुनाव में भी  भले उसकी सीटें कम हो गई हों, लेकिन इस सबके बावजूद बीजेपी का बैंक बैलेंस लगातार बढ़ रहा है।  बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव में 282  सीटें जीती थी जो घटकर 272  हो गई हैं लेकिन पार्टी  को मिलने वाले चंदे में एक साल के भीतर ही 456  करोड़  का इजाफा हुआ है।
PunjabKesari
पार्टी को साल 2015 -16  में 76 . 85 करोड़ चंदा मिला था। लेकिन 2016 -17  में पार्टी ने 532  करोड़ 27 लाख का चंदा  दर्शाया है।  यानी एक साल के  भीतर  बीजेपी को मिलने वाले चंदे में 456  करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक राइट्स यानी एडीआर की ताज़ा रिपोर्ट में इसका जिक्र है। दिलचस्प ढंग से यह वह रकम है जो एकमुश्त 20  हज़ार से ज्यादा मिली है। इससे कम राशि का चंदा  अलहदा है लेकिन चूंकि  उसका हिसाब देना जरूरी नहीं है लिहाज़ा उसका आंकड़ा  उपलब्ध नहीं कराया गया है।  2016 -17  में सभी पार्टियों को कुल 590  करोड़ मिले हैं।  इसमें से बीजेपी को 532  मिला है।  कांग्रेस के हिस्से करीब 42  करोड़ आया है।  शेष 16  करोड़ का चंदा अन्य पार्टियों को मिला है। इस लिहाज़ से बीजेपी ने न सिर्फ कांग्रेस बल्कि समूचे विपक्षसे ज्यादा चंदा हासिल किया है।  
PunjabKesari
आधा चंदा एक ही कम्पनी से 
एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2016-17 में सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट नाम की एक कंपनी ने  अकेले ही  बीजेपी को 251.22 करोड़ रुपए दिए।   राशि बीजेपी को मिलने वाले कुल चंदे का 47.19 फीसदी है।  यानी लगभग  आधा चंदा इसी कम्पनी से आया।  दिलचस्प ढंग से इसी कंपनी ने  कांग्रेस को भी 13.90 करोड़ रुपए दिए हैं।  20 हज़ार से ज्यादा चंदा देने वाले व्यक्तियों या संस्थाओं की कुल संख्या 2123 है।  इनमे से 1194 ने बीजेपी को और 599 कांग्रेस को चंदा दिया।  

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News