बेंगलूर के स्कूल में रोबोट बनी टीचर, बच्चे ऐसे पूछते हैं सवाल

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 10:43 AM (IST)

बेंगलूर: आर्टिफिशल इंटैलीजैंस की दुनिया में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए रोबोट को नियुक्त किया गया है। यह रोबोट शिक्षिका छात्रों को न सिर्फ  पढ़ाती है बल्कि उनसे सवाल भी पूछती है और जवाबों पर प्रतिक्रिया भी देती है।

स्कूल में कक्षा 7वीं, 8वीं और 9वीं के छात्रों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल और इतिहास पढ़ाने के लिए सहायक शिक्षक के रूप में ह्यूमनॉइड रोबोट की मदद ली गई है। यह रोबोट टू वे कम्युनिकेशन में भी सक्षम है। यह छात्रों से सवाल करने के अलावा उनके जवाबों को ध्यान से सुनने और उस पर प्रतिक्रिया देने में भी समर्थ है। 

इस रोबोट को 17 लोगों की टीम ने मिलकर भारत में ही बनाया है। इसमें लगी मोटर को अमरीका से आयात किया गया है। इस रोबोट में उसी मोटर का इस्तेमाल है जो चॢचत मानव रोबोट सोफिया के लिए प्रयोग की गई थी। स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस ह्यूमनॉइड रोबॉट को बनाने में 8 लाख की लागत लगी है और ऐसे 3 रोबोट बनाए गएहैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News