कर्नाटक: नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्त ने किया महिला का यौन उत्पीड़न, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 05:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क. बेंगलुरु के एक अस्पताल में काम करने वाली 26 वर्षीय एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पुरुष मित्र ने उसका कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया और बाद में वह उसे उसके निजी वीडियो दिखाकर यौन संबंध बनाने की मांग करके ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी पर जातिसूचक टिप्पणियां कर उसका अपमान करने का भी आरोप लगाया। यह घटना शुक्रवार को तब सामने आयी जब महिला ने 'हाई ग्राउंड्स पुलिस' में शिकायत की। महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत भी आरोपी बनाया गया है। महिला ने शिकायत की कि एक क्रेडिट कार्ड कंपनी में काम करने के दौरान उसकी आरोपी के साथ दोस्ती हुई थी और बाद में आरोपी ने उसे एक पारिवारिक कार्यक्रम में बुलाया तथा नशीले पदार्थ से युक्त एक पेय पदार्थ पिलाया। महिला का दावा किया है कि बेहोश हो जाने पर आरोपी ने एक कमरे में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया और इस हरकत का वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी यौन संबंध बनाने के लिए इन वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा, जब उसने (पीड़िता ने) उसके उत्पीड़न से बचने के लिए नौकरी बदल ली तब भी वह यह कहते हुए उसे धमकाता रहा कि उसने (पीड़िता ने) अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह उसकी मांगों पर आपत्ति जताती थी और उससे शादी कर लेने के लिए कहती थी तब वह उसे जातिसूचक टिप्पणियां कर अपमानित करता था।
अधिकारी ने कहा- शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपों की गहन जांच की जा रही है। महिला के बयान के अनुसार, कथित घटना आर टी नगर में हुई थी। इसलिए मामले को संबंधित थाने को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।'' आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।