मिल गया उर्फी जावेद का मेल वर्जन! मछली से बनाई ड्रेस पहनकर वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 08:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया ने फैशन की दुनिया को एक नई दिशा दी है। खासकर नए और उभरते फैशन डिजाइनर्स के लिए प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक एक बेहतरीन मौका बन गए हैं, जहां वे अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। इस क्षेत्र में उर्फी जावेद एक चर्चित नाम हैं, जो अपनी अनोखी स्टाइल और फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी हैं। अब हम आपको एक ऐसे फैशन इन्फ्लुएंसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उर्फी जावेद के मेल वर्जन के तौर पर सामने आए हैं।
थारुन की मछली से बनी ड्रेस
सोशल मीडिया पर अपनी अजीबोगरीब फैशन स्टाइल के लिए मशहूर थारुन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मछलियों से बनी एक अद्भुत ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में असली मछलियां शामिल हैं, जो थारुन के शरीर को कवर कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि थारुन ने मछलियों से बनी एक स्लीवलेस ड्रेस पहनी है, जिसमें उनके कंधों पर मछली की पट्टियां हैं, और पूरी ड्रेस सिर्फ मछलियों से तैयार की गई है, बिना किसी कपड़े का इस्तेमाल किए।
इसके अलावा, थारुन ने एक हैंड पर्स या क्लच जैसा बैग भी कैरी किया है, जो कि मछलियों से ही बना है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को थारुन का यह फैशन बेहद दिलचस्प लग रहा है।
सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शन्स
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को थारुन ने ‘लेटेस्ट फैशन’ कैप्शन के साथ पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर 762,000 व्यूज और 16,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही, वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं, जैसे एक यूजर ने कहा, “अच्छा विचार है, लेकिन बहुत सारी मछलियां हैं!” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि थारुन को अगली ड्रेस मच्छरों से बनानी चाहिए!
थारुन का यह फैशन सेंस उर्फी जावेद की याद दिलाता है, जो अपने अतरंगी फैशन के लिए प्रसिद्ध हैं। दोनों का फैशन आमतौर पर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। इस वीडियो और फैशन को लेकर लोगों के रिएक्शन्स भी काफी दिलचस्प हैं और यह वीडियो यह साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कोई भी नया ट्रेंड बहुत तेजी से वायरल हो सकता है।