करगिल विजय दिवस मनाएगी भारतीय सेना (पढ़ें 26 जुलाई की खास खबरें)

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 05:53 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): भारतीय सेना आज करगिल दिवस मनाएगी। बता दें कि 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया।
PunjabKesari
करगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करगिल विजय दिवस आज ‘करगिल युद्ध स्मारक' पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, कोविंद कल जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर स्थित ‘युद्ध स्मारक' का दौरा करेंगे। वह 1999 के करगिल युद्ध में शहीद भारतीय सेना के सैनिकों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि देंगे।
PunjabKesari
चमकी बुखार मामले में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बिहार में इंसेफेलाइटिस यानि "चमकी" बुखार से बच्चों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
PunjabKesari
संगत के लिए चौया गुरुद्वारा खोल सकती है पाकिस्तान सरकार
पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व पाकिस्तान औकाफ बोर्ड की तरफ से आज गुरुद्वारा चौया साहिब संगत के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। औकाफ बोर्ड के अधिकारी जनाब इमरान गौदल के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गुरुद्वारा जेहलम में स्थित है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News