ट्वीट कर बुरे फंसे कपिल, अब BMC ने लगाया ये आरोप!

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2016 - 06:11 PM (IST)

मुंबई: स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा को बीएमसी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाना उल्टा भारी पड़ रहा है। नगर निकाय ने दावा किया है कि कलाकार ने न सिर्फ अपने वर्सोवा कार्यालय में निर्माण के मानदंडों का उल्लंघन किया बल्कि उपनगरीय गोरेगांव में अपने अपार्टमेंट में भी निर्माण के मानदंडों का उल्लंघन किया है।  

अवैध निर्माण की मिली शिकायत
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘हमें शर्मा के दोनों परिसरों एक वर्सोवा में और एक अन्य गोरेगांव में अवैध निर्माण किए जाने के बारे में दो अलग-अलग लोगों से दो शिकायतें मिली हैं। दोनों मामले में हमने उचित प्रक्रिया का पालन किया है और कार्रवाई शुरू करने से पहले नोटिस दिया है।’  

कपिल को भेजा गया था नोटिस
उन्होंने कहा, ‘वर्सोवा मामले में निगम ने 16 जुलाई को उन्हें नोटिस दिया था। तब से उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। हमने चार अगस्त को उनके कार्यालय के ढांचे के अवैध हिस्से को गिरा दिया। जहां तक दूसरी शिकायत का सवाल है तो उन्हें महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर नियोजन (एमआरटीपी) अधिनियम के तहत अप्रैल में गोरेगांव (पश्चिम) में अपने 9वें तल पर स्थित अपार्टमेंट पर अनधिकृत कार्य के लिए नोटिस दिया गया था।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News