कंझावला मामलाः होटल मैनेजर का खुलासा, कमरे से बाहर निकलने के बाद भी झगड़ा करती रही दोनों युवतियां
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस लगातार आरोपियों और केस से जुड़े हर शख्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस उस रात होटल में मौजूद 2 लड़कों से भी पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार दोनों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ के बाद झगड़े की वजह का खुलासा हो सकता है।
वहीं जिस होटल से दोनों युवतियों ने पार्टी की थी उस होटल के मैनेजर ने बताया कि वो दोनों किसी बात पर बहस कर रही थीं और होटल के बाहर जाकर भी झगड़ा करती रही, तब मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत, फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं और नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं।