अपनी जिंदगी में दोहरी भूमिका निभाने वाली Kangana Ranaut ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ''राजनीति'' बनी उनके फिल्मी करियर में अड़चन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस और भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी दोहरी भूमिकाओं पर खुलकर बात की है। कंगना, जिन्होंने इस साल के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा था, अब एक सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों को निभा रही हैं। उनका कहना है कि राजनीति और फिल्मी करियर के बीच संतुलन बनाए रखना उनके लिए एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है।

कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि सांसद बनने के बाद उनके फिल्मी करियर में कई समस्याएँ उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सांसद होना बहुत ही मांग वाला काम है। खासकर मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए, जहाँ बाढ़ की स्थिति है। मुझे लगातार वहां के हालात की निगरानी करनी पड़ती है और यह मेरे फिल्मी काम को प्रभावित कर रहा है।" कंगना ने यह भी कहा कि उनके फिल्मी प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही है और वे अपने रुके हुए शूटिंग शेड्यूल को पूरा नहीं कर पा रही हैं।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jai Ram Thakur (@jairamthakurhimachal)

इस वर्ष उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लोकसभा चुनाव के कारण टाल दिया गया था। अब यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा, कंगना की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के तीसरे पार्ट को लेकर भी दर्शक उत्सुक हैं। पिछले साल कंगना ने इस फिल्म के तीसरे भाग की पुष्टि की थी, लेकिन हाल ही में डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा कि अभी इसकी कहानी फाइनल नहीं हुई है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने यह भी उल्लेख किया कि वे अपने काम के प्रति बेहद प्रतिबद्ध हैं और जो भी चीज़ उन्हें ज्यादा ज़रूरी लगेगी, वे उसे प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा, "मैं बहुत ओपन हूं। जिस चीज़ में मेरी ज्यादा जरूरत होगी और मुझे ज्यादा व्यस्त रहना होगा, मैं पहले उसे अपनाऊंगी। फिलहाल, मेरी लाइफ में काफी कुछ हो रहा है।" कंगना रनौत की यह दोहरी भूमिका - एक अभिनेत्री और एक सांसद - उनके जीवन में कई बदलाव और चुनौतियाँ लेकर आई है। उनके लिए दोनों क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत से उनकी दोनों भूमिकाएँ प्रभावित हो रही हैं।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News