कंगना रनौत ने गृह मंत्री अमित शाह से की खास मुलाकात, मंडी में प्राकृतिक आपदा का बताया हाल, मदद का मिला आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने वीरवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य मंडी लोकसभा क्षेत्र में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र से मदद सुनिश्चित करना था।

मंडी में भारी नुकसान, 19 की मौत और 23 लापता

सांसद कंगना रनौत ने गृह मंत्री अमित शाह को मंडी संसदीय क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी। इसी के उन्होंने उन इलाकों का भी जिक्र किया जहां बादल फटने और बाढ़ आने से सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। कंगना ने शाह को जानकारी दी कि इस आपदा में अब तक 19 लोगों की जान चली गई है, जबकि 23 लोग अभी भी लापता हैं। यह आंकड़े त्रासदी की गंभीरता को दर्शाते हैं।

PunjabKesari

अमित शाह ने दिया राशि जारी करने का आश्वासन

गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कंगना रनौत को आश्वस्त देते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के इस संकट काल में राज्य सरकार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। शाह ने कहा कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सात सदस्यीय केंद्रीय टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लौट चुकी है और रिपोर्ट मिलते ही राहत राशि जारी कर दी जाएगी।

बादल फटने के कारणों की जांच करेगी बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम

इस बीच बादल फटने के कारणों का पता लगाने के लिए एक पांच सदस्यीय बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम मंडी जिले के दौरे पर है। इस भेंट को आपदाग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता दिलाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। बैठक के बाद कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हरसंभव मदद दिलवाने के प्रयास जारी रखेंगी।

कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नई दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मंडी में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की। गृह मंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News